गोरखपुर। पादरी बाजार में अवैध मदिरा का कार्य करने वाला विजय पुत्र बिकाऊ सिंह को आबकारी टीम द्वारा एक स्कूटी व लगभग 100 ली अवैध कच्ची मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त मदिरा न सिर्फ अवैध रूप से निर्मित कच्ची शराब है बल्कि इसमें यूरिया मिश्रित शराब भी बरामद हुई। ऐसी शराब का सेवन कभी भी जानलेवा व घातक हो सकता है।
विजय नामक व्यक्ति अमुरतानी से मदिरा लाता है और पादरी बाजार व क्षेत्रो में सप्लाई करता है। सप्लाई पाने वाले व्यक्ति उक्त मदिरा में पानी मिलाकर उसे ग्राहकों को बेच देते है।
विजय के पास से बरामद स्कूटी जो कि अवैध मदिरा के कारोबार में प्रयुक्त की जाती थी, भी जब्त कर ली गई है।
विजय को पादरी बाजार क्षेत्र का सबसे बड़ा तस्कर बताया जाता है।
विजय के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ साथ IPC की धाराओं में भी FIR दर्ज कराई गई है।
पादरी बाजार में विजय के घर के अतिरिक्त अन्य कई जगहों में पर भी दबिश देकर अभियोग पंजीकृत किए गए।