ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
*खजनी थाना क्षेत्र के सियर गांव का मामला ,*
खजनी – गोरखपुर । खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सियर निवासी सुजीत कुमार पुत्र रामाशीष निषाद उम्र 15 वर्ष बीते दिन देर शाम शौच को लेकर गांव के बाहर पोखरे पर गया था । जहां पैर फिसलने से डूब गया । ग्रामीण देर शाम तक खोजने का प्रयास किए। लेकिन सफल नही हुए , सूचना खजनी थानाध्यक्ष को मिला , मौके पर मय फोर्स के साथ पहुँचे। लेकिन रात होने के कारण खोज नही हो सकी थी । आज एनडीआरएफ के मदत से शव बरामद कर लिया गया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।