ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी , गोरखपुर
खजनी – गोरखपुर । मंगलवार को सुबह 11 बजे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने सोमवार को अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय पर हमले के विरोध मे बैठक कर पूरा दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया,बार के उपस्थित सभी अधिकवक्ताओ ने एक स्वर मे निर्णय का समर्थन किया,जिससे मंगलवार को पुरे दिन तहसील के अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहे
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पोखरे की नीलामी मे शामिल होने के लिये खजनी तहसील मे कटवर गांव के दो पक्षों ने आपस मे मारपीट कर लिया,मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुँचे अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय को एक पक्ष ने हमला बोल दिया,इसी मामले से उग्र होकर अधिवक्ताओ ने तहसील मे ही घेरकर एक पक्ष की पिटाई कर दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया,उसके बाद पुलिस ने रंजीत श्रीवास्तव की तहरीर पर 6आरोपियों व एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गयी है,उधर इस घटना के विरोध मे बार एसोसिएशन के अधिकवक्ताओ ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।