सड़को व मकानों पर गिरे पेड़, घण्टो बाधित रहे सड़क मार्ग
गोला बाजार गोरखपुर ।
गोला क्षेत्र में बीती रात अचानक तेज गर्जना के साथ आयी तीब्र गति से आंधी व पानी ने अचानक दो दर्जनों बिद्युत पोल व तार को जहाँ ध्वस्त कर दिया वही पेड़ भी उखड़ कर जमीनपर आ गए ।गोला बड़हलगंज सड़क मार्ग, गोला उरुवा सड़क मार्ग,गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर दर्जनों पेड़ तीब्र गति के आंधी को झेल नही पाए।और सड़कों पर धराशायी हो गए ।सड़क के किनारे लगे बिद्युत पोल व तार टूट के नीचे आ गए । जन की कोईक्षति नही हुई लेकिन धन की क्षति हुई ।साथ ही आवागमन से बिद्युत आपूर्ति बंद रहा ।किसी तरह सड़क से अवरोध हटवाया गया । जिससेआवागमन बहाल हुआ ।और बिद्युत बिभाग के कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर आपूर्ति भी बहाल कर दिया ।
बताते चले कि रात दस बजे से आकाश में तेज गर्जना आरम्भ हुआ ।आकाशीय बिजली तड़कने लगी ।उमस तो भरपूर था ।लेकिन अचानक कुछ समय बाद चक्रवात की तरह तूफान, तेज आंधी व पानी आ पड़ा ।और कुछ समय तक तीब्र गति से चला ।जिससे दो दर्जन से अधिक बिद्युत पोल तार के साथ टूट कर जमीन पर आ गए और दर्जनों पेड़ भी धराशायी हो गए । जिससे सुबह कुछ समय के लिए आवागमन सड़क पर अवरोध होने के कारण ठप रहा ।ग्रामीणों की मेहनत से सड़क पर पड़ा अवरोध हटा ।और आवागमन बहाल हुआ।वही रात में आंधी व तूफान से ध्वस्त हुए बिद्युत पोल से बिजली बंद हो गयी । सुबह बिभाग के लोगो ने कड़ी मेहनत कर किसी तरह आपूर्ति बहाल कराई । बीते कई दिनों से बरसात बंद था उमस बढ़ गयी थी और किसान भी अपने धान की फसल को देखकर मुह लटकाए बैठे थे।सभी लोग यह वाट जोह रहे थे कि किसी तरह बरसात हो जाय नही तो ऊँचे स्थानों पर लगाये गए धान के पौधे सुख जायेगे । इस तूफान से जन की क्षति होना तो नही मिला लेकिन धन की ज्यादे क्षति हुई है।