श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन ध्रुवबाल चरित्र, अजामिल व्याख्यान, भरत चरित्र आदि का किया गया वर्णन, सु मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

धर्म महाराष्ट्र रायगढ़ समाचार

संवाददाता- मनोज कुमार


पनवेल, रायगड।

खांदा कॉलोनी सेक्टर-1 में अवस्थित श्री शनि हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज ने ध्रुव चरित्र, अजामिल व्याख्यान, प्रह्लाद चरित्र भरत चरित्र आदि प्रसंगों की कथा श्रवण कराई। उन्होंने अजामिल व्याख्यान में नाम की महिमा बताई और कहा भाव से कुभाव से क्रोध में या आलस्य में भी अगर परमात्मा का नाम लिया जाए तो वह दसों दिशाओं में हमारा कल्याण करते हैं। परमात्मा के प्रति अगर भावना हो तो मंदिरों में तुम्हें केवल मूर्तियां दिखाई देंगी और अगर भाव होगा तो उन पत्थरों की मूर्तियों से ही भगवान प्रकट हो जाएंगे। भगवान भाव के वश में हैं और उन्हें मात्र भाव प्रिय है।


ईश्वर परम सत्य है, जिस प्रकार तार में बिजली दिखाई नही देती है उसी प्रकार जीवों के शरीर मे विद्यमान परमात्मा भी दिखाई नहीं देता है। यह विचार श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज (आलंदीकर) कोटेश्वर संस्थान कुटारा ने नरसिंह अवतार प्रसंग की विवेचना करते हुए व्यक्त किए। नरसिंह अवतार की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथाव्यास के मुख से भरत चरित्र, भक्त प्रहलाद एवं भगवान नरसिंह अवतार की कथा बहुत ही भक्ति भाव एवं रोचकता पूर्ण कही गई।
कथा में आज उन्होंने वामन अवतार के प्रसंग सुनाते हुए वर्तमान जीवन से जोड़ने का प्रयास किया |
वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल, खांदा कॉलोनी के सभासद- शिवाजी थोरवे, मारुती मोरे, रघुनाथ काले, पंढरीनाथ जाधव, अजिनाथ बांगर, सुरेश पाटील, विश्वनाथ फडतरे, रुषीकेस देशपांडे, जनार्दन जले (साउंड सर्विस) नंदू वाघ आदि के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। वही वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल, खांदा कॉलोनी के सभासदों ने कहा कि 8 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक भजन कीर्तन प्रमोद महाराज पानबुडे, नारायणपुर वर्धा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो और भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण करें।
सोमवार को भक्तजन भक्त प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र आख्यान, समुद्रमंथन का आनंद लेंगे। वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल ने वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज का अभिनंदन किया।