पनवेल, रायगड। वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल, खांदा कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 01 सितंबर से लेकर 07 सितंबर तक खांदा कॉलोनी सेक्टर-1 में अवस्थित श्री शनि हनुमान मंदिर परिसर में सायं 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है। वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन यानि 02 सितंबर को कथा में वराह अवतार कथा, कर्दम देवहूती कपिल मुनि चरित्र का वर्णन किया गया। वही उत्सव में शामिल श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए।
वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज (आलंदीकर) कोटेश्वर संस्थान कुटारा ने अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करते हुए श्रीमद् भागवत कथा में प्रभु की अद्भुत लीला, उनके सहज एवं सरल स्वभाव, दिव्य ज्ञान, अतुलनीय शक्ति आदि विषयों को व्याख्यायित करते हुए बताया कि भगवान कृष्ण की कथा तो ऐसी अद्भुत कथा है जिसको सुनने से चाहे रागी हो या बैरागी हो और चाहे अनुरागी हो सब को आंनद आएगा। सभी को आंनद देने के उद्देश्य से ही श्रीकृष्ण भगवान ने अवतार लिया। बीच-बीच में ईश्वर की भजन, कीर्तन आदि भी की गई।
वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज ने कहा कि सच्चाई के मार्ग पर चलकर ही परमात्मा को हासिल किया जा सकता है। वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति अध्यात्म जीवन ईश्वर भक्ति को त्याग कर सांसारिक सुखों के दलदल में फंसता जा रहा है। भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए सत्य भक्ति मार्ग से दूर हो रहा है। सत्य के समान कोई दूसरा धर्म नहीं है। उन्होंने धर्म का संरक्षण करने के लिए महापुरुषों एवं संत महात्माओं के साथ सत्संग कर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया। वही कलाकार नंदु महाराज शिंदे (गायक), अंकित देशमुख (आर्गन, कुटासा), प्रमोद बारखडे (पैड वादक), दर्शन राऊत (तबला, अमरावती), काले महाराज (मुडग़ांव, झांकी) ने भी प्रस्तुतियां देकर माहौल को भावविभोर कर दिया। महाराज द्वारा कथा वाचन के दौरान भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति में तल्लीन होकर झूमने पर मजबूर कर दिया। वाणीभूषण हरिदासजी पिपरे महाराज जी के श्री मुख से भजनों की सुरीली वाणी को सुनकर श्रद्धालु मंच के समीप आकर महाराज जी का अभिवादन करते हुए भजनों पर झूमते रहे और कई श्रद्धालु अपने स्थान पर ही भजनों का आनन्द लेते रहे।
वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल, खांदा कॉलोनी के सभासद- शिवाजी थोरवे, मारुती मोरे, रघुनाथ काले, पंढरीनाथ जाधव, अजिनाथ बांगर, सुरेश पाटील, विश्वनाथ फडतरे, रुषीकेस देशपांडे, जनार्दन जले (साउंड सर्विस) नंदू वाघ आदि के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। वही वारकरी सांप्रदाय प्रसारक मंडल, खांदा कॉलोनी के सभासदों ने कहा कि 8 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक भजन कीर्तन प्रमोद महाराज पानबुडे, नारायणपुर वर्धा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही भोजन भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो और भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण करें।