गगहा थाना क्षेत्र में मोटर चोरी कर भाग रही एक बोलेरो पलटी दुसरी फरार

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

  • क्षेत्र में आए दिन मोटर चोरी और भैंस चोरी की होती रहती है घटनाएं

गगहा थाना क्षेत्र के गौरपार में रात्रि करीब एक बजे गांव के लोग खेत में पानी चला रहे थे तभी लाइट कट गयी लोग लाइट का इन्तजार कर रहे थे तभी दो बोलेरो लाइट बंद कर मोटर के पास रूकी और मशीन को बोलेरो में रख ली तभी चोरी करते देख लोगों ने शोर मचाया तथा गाड़ी की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों गाडियां भागने लगी गांव का एक युवक वाइक आगे खड़ी कर रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो चालक ने वाइक सवार अविनाश सिंह व गोलू यादव को कुचल कर मारने का प्रयास करते हुए वाइक में टक्कर मार दी । टक्कर मारने के बाद आगे आगे चल रही बोलेरो गढ्ढे में पलट गयी जिससे सवार तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा पीछे पीछे चल रही बोलेरो भी भाग निकली।पलटी बोलेरो में फंसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा गाड़ी में चोरी हुए मोटर को बरामद कर इसकी सुचना गगहा पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक व गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने पर आयी। ग्रामीणों ने इसकी लिखित तहरीर गगहा पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*पकड़े गए युवक से खुल सकतें हैं और चोरी के कई राज*
गगहा क्षेत्र में इन दिनों भैंस व मोटर चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। चोरों के आतंक से पशुपालकों व किसानों में भय व्याप्त है कब कहां से किसकी भैंस चोरी हो जाए कब किसका मोटर खुल जाए।अभी एक हफ्ते पूर्व मजुरी से तीन मोटर एक ही रात में चोरी हुई थी लेकिन इसकी तहरीर गगहा थाने पर नहीं पड़ी थी। इसी प्रकार क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक कीमती भैंसों की चोरी हो चुकी है। बोलेरो पर लगे नं प्लेट के हिसाब से गाड़ी झकरी यादव के नाम से दर्ज है। इसमें एक सीट वाली स्कार्पियो भी रात में दौड़ती है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन यह शातिर चोर मोटर व भैंस आसानी से चुराकर अपने अभियान में सफल हो जाते हैं।