ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
कौड़ीराम – गोरखपुर । नेहरू युवा केन्द्र गोरखपुर के जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को एनएच 29 पर दौड़ का आयोजन किया गया । आजाद भारत के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र, गोरखपुर जिला की युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय के निर्दशानुसार जनपद गोरखपुर के ब्लॉक कौड़ीराम में फ्रीडम रन के तहत 800 और 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें शिक्षक बालकिशुन यादव ने भारत माता की जय बोल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें दौड़ में पहला स्थान चन्द्रशेखर यादव चवरिया, द्वितीय स्थान धीरेंद्र कुमार यादव तथा तृतीय स्थान संदीप यादव माहोपार ने प्राप्त किया । प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को श्री यादव के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान बलराम यादव चवरिया, अजीत पासवान पलहपुर, नीरज यादव चवरियाँ, वहीं राम प्रसाद बिस्मिल स्पोर्ट टीम से मनोज यादव , इंद्रेश गिरी , रंजीत गुप्ता , सोनू , कृष्ण मोहन , रविप्रकाश यादव , जनार्दन मौर्या, सुनील यादव , विशाल यादव , सत्येंद्र यादव , मुन्ना यादव , राजेश यादव , दिलीप यादव , अजय गुप्ता व अन्य युवा उपस्थित रहे ।