रात करीब दस बजे मक्के के खेत में युवक की लाठियों से पीट पीट कर हत्या

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

विरोध में सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंचे ग्रामीण

गगहा थाना क्षेत्र के दूदापार निवासी 23 वर्षीय उमेश पुत्र स्व नरायन बगल के गांव सोनइचा में बटाई पर राज कपूर पाण्डेय के खेत में मक्का बोया था जिसकी रखवाली करने वह शनिवार की रात बिना खाए 8 बजे चला गया और रात 10.15 बजे उसकी लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था बाकी सभी भाई रोजगार की तलाश में बाहर रहते हैं।घर पर विधवा मां व मृतक उमेश रहता था। गगहा पुलिस ने मां बरसाती देवी की तहरीर पर जगजीवन व निर्मल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश डाल रही है।
रोज की भांति शनिवार को उमेश मक्के की रखवाली करने पहुंचा जहां जानवरों से बचाव के लिए टिन बजा रहा था जिसको लेकर दो दिन पहले भी बगल में रहने वाले लोगों ने प्रतिरोध किया था कि रात में टिन बजाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद सोनइचा निवासी पिता पुत्र ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी हत्यारोपी ने 112 नं पर फोन कर घर घेरे जाने की झूठी सुचना दी।
मृतक की मां बासमती के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे जहां अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की जिस पर थाना प्रभारी गगहा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी के लिए एक दिन का समय दिया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दविश दे रही है।