अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे बिरत
गोला बाजार गोरखपुर । गोला तहसील के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल के निर्देश पर हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठी चार्ज व अधिवक्ताओं के ऊपर हुए फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरोध में गोला बार सभागार में सोमवार को न्यायिक कार्य से विरक्त होकर एक बैठक किया।
जिसकी अध्यक्षता रन्तिदेव मिश्रा व संचालन हरिबंश मणि शर्मा ने किया। बैठक में यह तय हुआ कि न्यायिक कार्य से बिरत रहकर धरने पर सोमवार को रहकर स्थानीय अधिकारी को ज्ञापन देंगे।मंगलवार दिनांक 5 सितंबर को पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव उ प्र का पुतला दहन करेंगे। बुधवार छह सितंबर को न्यायिक कार्य से बिरत रहेंगे और बार कौंसिल का अगले आदेश की प्रतीक्षा करेंगे। गोला बार के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से बार कौंसिल के आदेशों का पालन करने के लिए संकल्प लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार अधिवक्ताओं के मांगों को पूरा नही करता तथा हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस नही लेता है ।हम सभी अधिवक्ता बार कौंसिल के आदेश व निर्देश का प्रतीक्षा करेंगे । बार कौंसिल का जो भी आदेश होगा गोला बार के अधिवक्ता गण सहयोग करेंगे।
इस बैठक में हरिकेश यादव श्रीनिवास पांडेय गिरिजेश शाही बी बी चन्द सत्यप्रकाश शुक्ला राजेन्द्र भारती गणेश भारती रामलखन राय रविन्द्र नाथ दुबे राजेश यादव कमलेश यादव ओमप्रकाश मिश्रा कपिलमुनि मिश्रा रामजी रामनाथ जुवेर खान भारद्वाज पांडेय शम्भूनाथ मिश्रा सूर्य प्रकाश यादव सहित समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य को सौपा ।एस डी एम ने ज्ञापन मुख्य मंत्री को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।