गगहा थाना क्षेत्र में 40 घंटे बाद हुआ युवक का दाह संस्कार
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनईचा में मक्के की रखवाली कर रहे दूदापार निवासी उमेश प्रसाद की शनिवार की रात करीब 10 बजे लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां की तहरीर पर सोनइचा निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही थी लेकिन पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा परिजन दूसरे दिन दाह संस्कार करने की बात कहे लेकिन सोमवार को सुबह परिजन मृतक के भाइयों के इंतजार में शव को रोके रखा । लेकिन सोमवार की सुबह मृतक के दरवाजे पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई एतिहात के तौर पर गगहा, वांसगांव, बड़हलगंज व गोला की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी वांसगांव प्रशाली गंगवार पूरे दिन मृतक के दरवाजे पर मौजूद रही तथा परिजनों को आश्वस्त किया।मृतक का दाह संस्कार तीसरे दिन पुलिस मौजूदगी में बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर किया गया। मुखाग्नि छोटे भाई प्रभुनाथ ने दी। रविवार को पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। लेकिन परिजन रविवार को दाह संस्कार यह करने से इंकार कर दिया कि घर पर महिलाएं ही है दाह संस्कार भाईयों के आने के बाद होगा। लेकिन सतर्क पुलिस सोमवार की सुबह से ही मृतक के घर डटी रही। ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग को लेकर गगहा नर्रे मार्ग पर चक्का जाम की तैयारी की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी। मौके पर बासगांव, गोला, बड़हलगंज की फोर्स सहित बासगांव सीओ प्रशाली गंगवार भी पहुंच गयी। दोपहर बारह बजे सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाएं रास्ता जाम करने के लिए सड़क पर पहुंच गयी, लेकिन पुलिस का रूख देख बैकफुट पर आ गयी। करीब तीन बजे मौके पर उपजिलाधिकारी बासगांव सिद्धार्थ पाठक, तहसीलदार राजेश सिंह पहुंचे तथा परिजनों से वार्ता की। मृतक की मां सहित ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी घर के एक सदस्य को नौकरी, ढाई एकड़ जमीन, प्रधानमंत्री आवास व तीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का मांग पत्र सौंपा। उपजिलाधिकारी ने परिजनों को सरकार से मिलने वाली सभी सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर दाह संस्कार के लिए राजी किया तब जाकर शाम करीब 4.30 बजे परिजन दाह संस्कार को राजी हुए।