सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर मनाया जा रहा है नेत्रदान पखवाड़ा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर नेत्र विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेत्रदान के बिषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी विवेक अमित ने बताया कि नेत्रदान सभी को करना चाहिए । यह दान मृत्यु के बाद किया जाता है ।मनुष्य की आंख की कार्निया का दान मृत्यु के बाद लगभग 6 घंटे तक किया जा सकता है इसमें पूरी आंख नही निकाली जाती है इसमे डरने की कोई बात नहीं है। इस बिषय मे जागरूकता के लिए 25अगस्त से 8 सितम्बर तक सी एच सी गोला नेत्र बिभाग में नेत्र दान पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में अधीक्षक डा.ए .एन. ठाकुर , के.एम उपाध्याय, जे.एन.सिंह एवं समस्त स्टाफ एवं समस्त आशा उपस्थित रहीं l