मराठा समाज पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज का विरोध

ठाणे महाराष्ट्र

भिवंडी– मराठा समाज द्वारा मराठा आरक्षण के लिए चल रहे जालना में आंदोलन के दरमियान पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज को लेकर मराठा समाज के लोगों भारी नाराजगी देखी गई। इस अमानवीय घटना को लेकर मराठा समाज द्वारा जगह जगह तीव्र आंदोलन व निषेध करते हुए प्रदर्शन कर रहे है। यही हालत पूरे महाराष्ट्र में बनी हुई है।
भिवंडी शहर के “सकल मराठी समाज” के अध्यक्ष सांईनाथ रंगराव पवार, कार्याध्यक्ष सुभाष माने, की अगुवाई में मराठा समाज के हजारों लोगों ने रविवार के दिन सुबह होते ही “छत्रपति शिवाजी महाराज चौकठ” पर इकट्ठा होकर जालना में पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए राज्य के एकनाथ शिंदे सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सकल मराठा समाज भिवंडी कार्याध्यक्ष सुभाष माने ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग किया कि राज्य सरकार अनशन पर बैठे लोगों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। तथा जालना के पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करें। इस प्रदर्शन के बाद सकल मराठा समाज भिवंडी शहर अध्यक्ष साईनाथ पवार,कार्याध्यक्ष सुभाष माने, खजिनदार अशोक कुमार फडतरे, सचिव दीपक कदम प्रमुख पदाधिकारी अरूण राऊत, प्रवीण पाटिल, भूषण रोकड़े आदि ने भिवंडी प्रांत अधिकारी अमित सानप को मुख्यमंत्री के नाम एक विरोध पत्र सौंपा है।