प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम में कार्यरत बरिष्ठ लिपिक भुल्लन राम के माता जी एवं बासूड़िहा की आशा श्रीमती गायत्री सिंह का आज सुबह स्वर्गबाश हो गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।एवम ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि दोनों लोगों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करते हुए परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । इस सभा में डॉ0 किरण वर्मा , डॉ0 जय प्रकाश जी , डॉ0 अरुणा मांझी , ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव , रवि प्रकाश राय , सुरेश कुमार साहनी, दुर्गेश कुमार राय , अभिषेक कुमार मल्ल , अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह ,सतेंद्र कुमार , अखिलेश मौर्य , कुमारी निधि , अरुण कुमार गुप्ता , संजीता देवी सहित आशा एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही ।
