पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ कारखाना मंडल गोरखपुर तथा भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । गोरखपुर 29 अगस्त 2021कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव ने किया।
आज दिनांक 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस के अवसर पर यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में नवग्रह वाटिका के रूप में नवग्रह के नव प्रकार के पौधों का रोपण कारखाना रेलवे अधिकारियों एवं भारतीय मजदूर संघ एवं पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।रेल अधिकारियों में पौधारोपण करने में श्री एम0के0 सिंह उप मुख्य विद्युत इंजीनियर कारखाना, कार्य प्रबंधक श्री कार्तिकेय सिंह, मंडल इंजीनियर श्री ए0 के0 पांडेय, प्रधानाचार्य बीटीसी श्री संजय उपाध्याय, एवं सहायक विद्युत इंजीनियर बी0के0 श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संघ पदाधिकारियों में भारतीय मजदूर संघ श्री वीरेंद्र प्रताप पांडेय एवं जिला मंत्री व सहायक महामंत्री बजरंगी दुबे, केंद्रीय संगठन मंत्री श्री संजय त्रिपाठी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार पांडेय, केंद्रीय मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रीता मिश्रा एवं महिला मंडल मंत्री कुमारी ज्योति चौरसिया एवं सदस्य कविता ने पौधारोपण किया ।विद्युत शाखा अध्यक्ष इंद्र भूषण पांडे, अजय कुमार सिंह, संजय मंडल, अवधेश पासवान, कारखाना मंडल में जनार्दन सिंह, संजय राय, पन्ने लाल यादव, श्रीकांत सिंह, खुर्शीद अली अशोक कुमार चौधरी, मनोज कुमार, मुरारी कुमार, अमित कुमार, सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कारखाना कर्मचारी उपस्थित रहे।
पौधारोपण के पश्चात संघ के सहायक महामंत्री एवं जिला मंत्री बजरंगी दुबे ने नवग्रह पेड़ों के मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नवग्रह के पेड़ पौधों से मानव जीवन के सुख दुख एवं स्वास्थ्य समृद्धि के साथ-साथ सामाजिक सम्मान भी जुड़ा रहता है। हमारे जीवन के नवग्रह की ग्रह दशा एवं स्थिति मानव जीवन के सुख दुख मान सम्मान को अत्यधिक प्रभावित करती है। ग्रह की विषम स्थिति को अपने अनुकूल करने एवं इन से होने वाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नवग्रह की पूजा नवग्रहों के इन पौधों से की जाती है, परंतु वर्तमान की आधुनिक शैली में अधिकतर लोग नवग्रह नवग्रह पौधों के नाम भी नहीं जानते हैं तो उनसे पड़ने वाले प्रभावों की बात दूर की कौड़ी है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए संघ ने नवग्रह वाटिका विकसित करने का निर्णय पर्यावरण दिवस के अवसर पर करने का निर्णय लिया है ताकि अधिकतम लोगों को नवग्रह एवं उनके पौधों की जानकारी हो सके, तथा आवश्यकता पड़ने पर नवग्रह के पौधे समय से कारखाना कर्मचारियों को उपलब्ध भी हो सके। उन्होंने आशा व्यक्त की संघ के इस नवग्रह वाटिका के विकसित करने से यांत्रिक कारखाना, यांत्रिक कारखाना के अधिकारियों एवं या कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी इससे लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *