समाजवादी शिक्षक सभा गोरखपुर मंडल संगोष्ठी में लोकतंत्र बचाने में शिक्षकों की भूमिका विषय पर हुई गोष्ठी

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 21 सितम्बर 2021कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव व शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी गुप्ता ने किया मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे भूतपूर्व कुलपति तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर चितरंजन मित्र व प्रोफेसर योगेंद्र यादव मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे ने कहा कि शिक्षकों से बड़ा कोई लोकतांत्रिक नहीं होता शिक्षक मानवतावादी व समाजवादी होगा तभी लोकतंत्र बचेगा बोलने की आजादी का अधिकार संविधान देता है फासीवादी ताकतों से हमारी लड़ाई है सभी युद्ध फासीवाद और समाजवाद के बीच हुए हैं फासीवादी ताकतों से मुक्ति के लिए सभी को समाजवादी होना चाहिए लड़ाई पूंजीवाद बनाम समाजवाद की है भाजपाइयों ने हिंदू मुसलमान करके समाज को बांट कर वोट लेकर सरकार तो बना ली लेकिन जनहित का कोई कार्य नहीं किया गरीबों की सेवा से बड़ा धर्म कोई नहीं है समाज को बांटने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है किसी के बहकावे में नहीं आएंगे तो लोकतंत्र अपने आप बन जाएगा डबल इंजन की सरकार के इंजन बैक कंप्रेसर में हो गए हैं सरकार की जो ऊर्जा बची हुई है उस उर्जा को सरकार झूठे प्रचार में लगा रही है सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोगों को नौकरी दिया जीडीपी कितना बढ़ाया 15 लाख देने के वायदे को इन लोगों ने जुमला घोषित कर दिया भाजपा के पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है लोकतंत्र बचाने में शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है देश बचाना है तो समाजवाद लाना है सब के हितों की सरकार लाना है तो समाजवादी सरकार बनाना है भाजपा अपने नारे के उलट चलती है भाजपा के लिए जनता साधन है पूंजीपति उसके साध्य है जबकि समाजवाद में जनता साधन और साध्य दोनों है समाजवाद अमीर गरीब की दूरी कम करती है शिक्षकों को आश्वस्त करता हूं कि सपा सरकार बनने पर सभी शिक्षक समस्याओं का समाधान कराया जाएगा पुरानी पेंशन बहाल कराया जाएगा शिक्षकों का हित सबसे अधिक समाजवादी सरकारों में हुआ है उन्होंने सभी शिक्षकों से 2022 में सपा सरकार बनाने में जुटने की अपील करते हुए कहा कि समाजवाद की नीतियां व सूत्र समाज में लागू हो तो लोकतंत्र अपने आप मजबूत हो जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव मोहसिन खान यशपाल रावत अमरेंद्र निषाद ओम प्रकाश यादव मुन्नी लाल यादव मनोज यादव अवधेश यादव सिंहासन यादव अभिमन्यु सिंह यादव मिर्जा कदीर बेग राघवेंद्र तिवारी राजू सीपी गुप्ता सुरेंद्र निषाद विनय यादव बिंदा देवी मैना भाई राजेश यादव संतोष यादव अजय यादव संजय यादव अनुराग श्रीवास्तव विक्की निषाद विश्वजीत त्रिपाठी गौरव राय राहुल सिंह नंद लाल कनौजिया अर्जुन यादव नजमुल हसन मुमताज अली सुभाष नायक रामपुरा यादव राहुल यादव स्वतंत्र सिंह यादव दिग्विजय पटेल डीके चौबे चंदशेखर सिंह जावेद अली वीरेंद्र यादव सिराजुद्दीन रहमानी नीलम पांडे ईश्वर चंद्र मद्धेशिया शिव शंकर गौड़ बीएल साहनी नियामत अली जनार्दन यादव सोमनाथ यादव अरविंद यादव सुधीर यादव रामहित यादव अजय किशोर नौशाद अहमद बाबूराम यादव कमल किशोर यादव कुलदीप यादव प्रोफेसर यस खान प्रोफेसर सूरज गुप्ता प्रोफेसर हरिओम गुप्ता प्रोफेसर रविंद्र आनंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *