पीड़िता ने गगहा थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना इलाके की पीड़िता गुलाबी देवी पत्नी स्व चूल्हाई प्रसाद ग्राम रियांव जनपद गोरखपुर ने अपने ही छोटे दामाद गणेश पुत्र राम वेलास ग्राम भेड़ी (रकहट) थाना गगहा व उनके साथी ग्राम रियाँव निवासी थाना गगहा, गोरखपुर ने मिलकर मेरे रिटायर पति जो रेलवे में नौकरी करते थे, उक्त दोनों लोग मिलकर फराड करते हुए मेरे बैंक खाते जो एस बी आई शाखा रकहट से लगभग 30/35 लाख रुपए फराड करके गायब कर चुके हैं।
तथा 6 लाख रुपए 6 वर्ष में डबल करने के एवज में लिए जिसकी जॉच रकहट बैंक में कराया गया तो पता चला कि सारे कागजात फर्जी है जिससे यह बात सुनकर मेरे रिटायर पति सदमे में आ गए तथा उनकी हालात ज्यादा खराब हो गई आखिर कार मेरे पति की मृत्यु हो गई।
यह बात जब मैं अपने दामाद गणेश से पूछी तो बोले कि ज्यादा दिमाग लगाओगी तो बहुत बुरा अंजाम होगा, तथा गाली गुप्ता जान मॉल की धमकी देते हुए बोले कि तुम और तुम्हारी लड़की मेरा कुछ नहीं कर पाओगी तुम्हे जहां जाना हो जाओ मेरा कुछ नहीं होगा। थक हार कर पीड़िता ने गगहा थाने पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए गगहा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।