उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव बांसगांव, गोरखपुर

सर्विस रोड की पीचिंग अधूरा नाली निर्माण, नलकूप की क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत व सरयू नहर परियोजना के तटबंध की मजबूती व कुलावा ठीक करने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गगहा थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी *पूर्वांचल किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पूर्वांचल प्रभारी दिलीप किसान* द्वारा आम जनमानस के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के करवल माता मंदिर के सामने बुधवार को 10 बजे आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशन पर बैठे दिलीप किसान को एण्टी करप्शन कोर के प्रदेश सचिव बालेंदु प्रसाद ओझा, पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल करवल मझगांवा व क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ प्रधानों ने अपना समर्थन दिया। आमरण अनशन पर एस आई अनित राय सुबह से ही फोर्स के साथ मौजूद रहे।शायं 3.30 बजे उपजिलाधिकारी वांसगांव सिद्धार्थ पाठक,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्र,थाना प्रभारी गगहा सूरज सिंह एन एच आई टीम के साथ आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारी को मनाने का प्रयास किया लेकिन अनशन कारी एन एच आई द्वारा दिए गए आश्वासन को मानने के लिए तैयार नहीं थे। अनशन कारी ने लिखित आश्वासन दिए जाने की मांग की उपजिलाधिकारी के निर्देश पर एन एच आई ने लिखित आश्वासन देने के साथ ही सर्विस रोड पर बने गड्ढे व जलभराव से निजात के लिए जे शी बी लगाकर काम शुरू कराया तथा वारिस के बाद सर्विस रोड को पिच कराने का आश्वासन दिया।तथा सरयू नहर परियोजना व नलकूप विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया उस बैठक में किसानों को भी शामिल किया जाएगा। अनशन कारी कोउपजिलाधिकारी वांसगांव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
अनशन में श्याम नारायण कसौधन, कृष्ण प्यारे मोदनवाल,शिव गुप्ता, कृष्ण हरि कसौधन,राम प्रताप, इंद्रदेव राजभर , मुन्ना सिंह, अरविंद राय,राधे राय, अशोक कसौधन सहित अनेकों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *