संवाददाता- बी.पी.मिश्र, गोरखपुर
गोरखपुर। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने आज बीआरडी मेडिकल कालेज के सभागार में प्रयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बांसगांव लोकसभा के दक्षिणाचल में राजकीय होम्योपैथिक कालेज बड़हलगंज में 100 बेड का आईसीयू होगा, जिसमें 75 बेड वेंटिलेटर और 25 बेड वाईपैक आक्सीजन वाले बनने से चिल्लूपार के गंभीर कोविड मरीजों को इलाज के लिए 60 किलोमीटर दूर शहर नहीं आना पड़ेगा। जिससे दक्षिणांचल के गंभीर कोविड मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी। और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेडिकल कॉलेज में 50 वेंटिलेटर बेड बढ़ाने और बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में 100 बेड का लेबल – 2 का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए की मंजूरी दी है। इसके लिए बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। और सम्पूर्ण लोकसभा के सभी पीएचसी/सीएचसी को भी कोविड हॉस्पिटल बनाने के लिये भी मांग किये।