रविवार को देवकली गाँव में सब्जी विक्रेता ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या के बाद किया आत्महत्या का शव पी एम होकर पहुचा गाँव
एसडीएम सी ओ व अधिशासी अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद और हुआ अंतिम संस्कार
गोला – गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोला में सम्मिलित गाँव देवकली में रविवार की सुबह सब्जी विक्रेता इन्द्रबहादुर मौर्य ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर अपने भी मौत को गले लगा लिया था। इस दर्दनाक घटना में चारो का शव पी एम के पश्चात सोमवार को दोपहर देवकली गांव पहुचा।गांव पर स्थानीय प्रशासन एसडीएम रोहित कुमार मौर्य व सीओ जगतराम कन्नौजिया और कोतवाल बड़हलगंज जयनारायण शुक्ला थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे। चारो शव को जलाने के लिए लकड़ी की ब्यवस्था नगर पंचायत गोला द्वारा किया गया। मृतक के घर पर उसके परिजनों के साथ ग्रामीणो की भारी भीड़ एकत्र रही।कानून ब्यवस्था पूरी तरह कायम रखने के लिए चाक चौबंद रहा। मृतक के घर से चारो शव को गोपालपुर के दक्षिण स्थित गोड़ियान घाट पर सरयू नदी के तट पर लाया गया।जहा चार चिता बनाई गई। मृतक के भतीजे अभिषेक मौर्य ने चारों शव को मुखाग्नि दिया।मुखाग्नि देते समय उपस्थित लोगों के आंखों से छलक पड़े आंसू । शव दाह के बाद स्थनीय प्रशासन नदी घाट से वापस लौटा।मृतक के घर सोमवार को परिजनो को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक रणविजय चन्द देवेंद्र चन्द और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पहुच कर सांत्वना देते हुए गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया।