महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार धीमी, 24 घंटे में आए 48 हजार नए मामले आए सामने

कोरोना मुंबई

ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप

मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण तबाही मचा रहा है| कोरोना की बेकाबू रफ्तार का सिलसिला इस बार महाराष्ट्र से शुरू हुआ था| लेकिन रविवार को आए आंकड़ों ने महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी होगी| पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 48 हजार 401 मामले सामने आए हैं| मरीजों की ये संख्या शनिवार के आंकड़े से 5 हजार 204 कम रही| शनिवार को कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 53 हजार 605 रही थी|

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या पहले से भले ही कम हुई हो, लेकिन ये अब भी काफी ज्यादा है| राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण ने 24 घंटे में 572 लोगों को मौत की नींद सुला दिया, ये आंकड़ा भी शनिवार को हुई 864 मौतों के मुकाबले कम रहा| रविवार को कुल 60 हजार 226 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज किए गए| शनिवार को रिकवरी का आंकड़ा 82 हजार 266 रहा था, जिसमें रविवार को 22 हजार 040 मरीजों की कमी आई. इस वक्त राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6 लाख 15 हजार 783 हैं. कोरोना से ठीक होकर 44 लाख 7 हजार 818 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 75 हजार 849 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *