अमरावती, ऐतिहासिक अचलपुर शहर की शाही ईदगाह में उत्सव के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज

धर्म महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय समाचार
  • अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक श्री विशाल आनंद ने दी अचलपुर वासीयों और भारत देशवासियों को रमजान ईद व ईद उल फितर की मुबारकबाद, अचलपूर अमरावती पोलिस प्रशासन द्वारा दी गई

अचलपुर,अमरावती, महाराष्ट्र;  अचलपुर शहर में ईद उल फितर की नमाज शाही ईदगाह में अदा की गई मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गई,अचलपुर शहरे काजी सैयद गयासुद्दीन साहब की अध्यक्षता में ईद उल फितर की नमाज के लिए ईदगाह जाने के लिये जुलूस का अनेकाद किया गया था

 


जुलूस का मार्ग अचलपुर जामा मस्जिद मरकस से लेकर अलमगीरी चौक बुदेखा चौक, देवडी चौक ,हीरापुर गेट जोगीपुरा होता हुआ जुलूस ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए पहुंचा जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधु उपस्थित थे, उसी के साथ-साथ अचलपुर पोलिस प्रशासन का जुलूस के दौरान कडा बंदोबस्त लगाया गया था नमाज की फौरन बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को आपस में गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की जिससे ईदगाह परिसर, शहर में एक उत्सव का माहौल नजर आया, जनता की सुरक्षा के मद्देनजर बंदोबस्त में अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री विशाल आनंद, अचलपुर उपाविभागया पोलिस अधिकारी, अतुल कुमार नवगिरे, पुलिस स्टेशन अचलपुर के थानेदार प्रदीप सिरस्कर, की उपस्थिति में आर सी,पी, अधिकारी व कर्मचारी अमलदार, डी बी, स्कॉर्ट पोलिस कर्मचारी उपस्थित थे