प्रबन्ध समिति ने अभिभावकों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर

प्रबन्ध समिति ने अभिभावकों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर बढ़नी कस्बा के सेंट ज्यूड स्कॉलर्स होम विद्यालय के प्रांगण में प्रबन्ध समिति द्वारा अगली कक्षाओं में प्रवेश करने वाले तथा नामांकित हुए छात्र-छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित कर विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तथा विद्यालय के प्रति हमेशा आम भूमिका निभाने वाले हितैशियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेंट ज्यूड स्कॉलर्स होम विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा अगली कक्षाओं में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं के उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें अगली कक्षा में आने वाली चुनौतियों के प्रति मेहनत एवं सतर्क करते हुए बेहतर शिक्षा अर्जित करने की सलाह दी। कहा कि विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं को ऊर्जावान तथा समाज में एक अच्छी पहचान बनाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योतिर्मय श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लाईफ तथा शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है कहा कि बच्चों को जितना संवारने में अध्यापक परिश्रम करते हैं उतना ही अभिभावक की अहम भूमिका होती है इस दौरान प्रबंध समिति के द्वारा नगर के खेल जगत के भीष्म पितामह मोहम्मद इब्राहिम सभासद निजाम अहमद चन्दा लाल पत्रकार तथा अभिभावक संतोष कुमार मद्धेशिया अबरार अहमद श्रीकांत वर्मा आदि लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।