दो दिवसीय आकांक्षा मेले का किया आयोजन, मुख्य अतिथि का डीएम की पत्नी समेत अन्य ने किया स्वागत

आजमगढ़ क्राइम & सुरक्षा

संवाददाता – ध्यानचंद यादव


आजमगढ़ में दो दिवसीय आकांक्षा मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया,जिसमे जनपद के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने मिलकर आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित आकांक्षा मेले को नई दिशा दी। आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित आकांक्षा मेले में डूडा की समूह की महिलाओं व आकांक्षा समिति के स्टाल के साथ नई राह फाउंडेशन, IMA और काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड सहित समूह की अन्य महिलाओं ने अपने आप अपने स्टाल के माध्यम से लोगो को सरकारी योजनाओं व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लोगो तक पहुचाया। साथ ही समूह की महिलाओ व NGO के द्वारा एक से एक जरूरत की चीजों को अपने हाथों की कला का प्रदर्शन किया। जिसमे व्यंजन और पेंटिंग बैंकिंग के साथ छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति व लकी ड्रा भी रही।

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि रही श्रीमती वनिका सिंह को डीएम की पत्नी श्रीमती अंगिरा भारद्वाज व श्रीमती नूपुर सिंह के साथ सभी आकांक्षा समिति की सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मेले में लगे सभी स्टालों को देखा और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्रीमती वनिका सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आकांक्षा मेले में पहली बार आई हूं। यहां पर मेले के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और प्रतिभाओं को देखने बहुत सुंदर माध्य्म हैजिस तरह से शिक्षा स्वास्थ्य और तमाम चीजों को लेकर के जागरूक किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है आज के दौर में बहुत अनिवार्य हैं इन चीजों पर आकांक्षा समिति काम कर रही है जागरूकता के लिए यह बहुत सराहनीय कदम हैआकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंगिरा भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह जनता और अपनी टीम की वजह से यह मेला सफल हुआ है मैं अपनी जनपद वासियों और अपनी टीम की शुक्रगुजार हूं, आप सभी लोग आकांक्षा समिति को जरूर ज्वॉइन करें और उसमें अपना प्रतिभाग करें यही जनपद वासियो से अपील है।