https://youtu.be/tjfPrqtwE0I
संवाददाता -अजय मिश्र,महराजगंज
कप्तानगंज, आजमगढ़ | थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा गांव में सुबह 9:00 बजे संदिग्ध कारणों से आवासीय मड़ई में आग लग गई जिसमें बेटी की शादी के लिए एकत्र किया गया सारा सामान व नकदी समेत, जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते सभी समान जलकर राख हो गया आग की चपेट में एक मवेशी भी झुलस गई लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगड की गाड़ी आग पर काबू पाया
नेवादा गांव निवासी महातम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय विफू विश्वकर्मा के आवासीय मकान वा मंडई में संदिग्ध कारणों से आग लग गई जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते फायर बिग्रेड की गाड़ी आती पास पोखरी से पानी लाकर आग पर काबू पाते जिसमें रखा शादी का सामान, जलकर राख हो गया,बेटी किसुन लताकी शादी 25 जून को निर्धारित है शादी के लिए एकत्र किया गया सामान सिलाई मशीन पंखा,सोफा, कुर्सी बेड बक्सा रजाई गद्दा राशन, 75 हजार रुपए नकद 1सप्ताह पूर्व चावल बेचा था 35,हजार मिला था और मित्र रिश्तेदारों से लगभग 40हजार मांग कर एकत्र किया था जलकर खाक हो गया आग के चपेट में आने से एक गाय झुलस गई