कुण्टू सिंह के एक और सहयोगी की बारह विस्वा जमीन प्रशासन ने किया कुर्क।
कुंटू सिंह के गुर्गों पर नकेल कसने की पुलिस कार्रवाई जारी।
सगड़ी- आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली के टॉप टेन अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के सहयोगी राजेंद्र यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी शेखमौली करतारपुर की शनिवार को 12 बिस्वा जमीन कुर्क कर ली गई। कोर्ट के आदेश पर चली कार्रवाई में डूग्गी पिटवाकर बोर्ड नशब कर दिया गया। राजेंद्र यादव पर 2013 मे गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम कई मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित है कि राजेंद्र ने कुंटू सिंह के साथ मिलकर अवैध रूप से धन अर्जित किया गया। जिससे उसने अपनी पत्नी मीना देवी के नाम से शेखमौली करतारपुर में 2 गाटा से लगभग 12 बिस्वा जमीन खरीदी। न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह ने शनिवार को डूग्गी पीटकर जब्ती की कार्यवाही की गई। कुर्क की गई जमीन का रिसीवर तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह को बनाया गया । शनिवार को कुर्की की कार्रवाई लगभग साढ़े तीन बजे जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय, तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह की उपस्थिति में शुरू की गई। तहसीलदार सगड़ी ने गाटा संख्या 522 और 732 मे से कुल 12 बिस्वा जमीन को कुर्क किया। ।जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹10,45,200 है। तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि 2022 का गैंगस्टर आरोपित राजेंद्र यादव की जमीन जिलाधिकारी के आदेश से कुर्क की गई है । जमीन की सुपुर्दगी तहसीलदार सगड़ी को सौंपी गई है ।माफियाओं पर नित हो रहे कार्रवाई की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।