अंजानशहीद//आजमगढ़
सगड़ी तहसील क्षेत्र के मझौवा ग्राम में श्री ठाकुर जी रामजानकी पंचदेव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कहा कि श्री कृष्ण भगवान पर्यावरण प्रेमी थे और इनके जन्म के अवसर पर हम भक्त गण पर्यावरण की सुरक्षा व पौधरोपण का संकल्प लेते हैं।उपस्थित जनों ने ढोलक,झाल, मजीरा , डीजे के साथ भक्तिमय गीत गाया। ग्रामीण परिवेश में हो रहे इस गीत का लोगों ने खूब आनंद लिया। रात्रि ठीक 12:00 बजे कृष्ण भगवान का जन्म हुआ। इसके बाद सोहर हुआ,सोहर के बाद प्रसाद वितरण का कार्य हुआ, राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी लगभग डेढ़ सौ वर्ष से अधिक समय से मंदिर परिसर पर हो रहा है। बाप दादाओं ने जन्माष्टमी की परंपरा रखी जिसको मैं निभाता आ रहा हूं।आगामी दिनों में भगवान का छठिहार भी मनाया जाता है।जब तक भगवत कृपा रहेगी होता रहेगा।इस अवसर पर जयप्रकाश यादव,ओमप्रकाश यादव,सतीश यादव,हरेंद्र यादव,अंबिका यादव,राजेंद्र यादव पूर्व प्रधान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
श्री ठाकुर जी रामजानकी पंचदेव मंदिर पर धूमधाम से मनाया गयाश्री कृष्ण जन्मोत्सव
