संवाददाता- ध्यानचंद यादव, आजमगढ़
आजमगढ़: प्रताप फिल्म इंटरटेनमेंट द्वारा एक नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का नाम ‘घर गृहस्ती’ है। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली हुई बुराइयों को जड़ से खत्म करने का है।
शूटिंग के दौरान, फिल्म के हीरो राज यादव और हीरोइन चांदनी सिंह सहित फिल्म के निर्माता, निर्देशक, और सह टीम के सदस्यों ने पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। इस फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि यह फिल्म परिवार में घर गृहस्ती की वास्तविकता को समझाने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस फिल्म के सफल आयोजन की प्रशंसा की। फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग एक सप्ताह तक गढ़वल बाध के घाघरा नदी के किनारे की जाएगी।
फिल्म की मुख्य टीम:
- निर्माता: रमन कुमार गौतम, पूजा पाठक
- निर्देशक: राणा जायसवाल
- प्रोडक्शन मैनेजर: पिंटू गौतम
- संगीत कार: कृष्णा बेदर्दी
- लेखक:अनिल विश्वकर्मा
इस फिल्म की शूटिंग के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लोग उत्साह से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।