संवाददाता- ध्यानचंद यादव, आजमगढ़
सगड़ी तहसील स्थित रौनापार थाने के अध्यक्ष, विजय प्रकाश मौर्य ने आज राज्य के दो पी आर डी जवानों को सेवानिवृत्ति होने पर विदा दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि जयप्रकाश मौर्य और संत विजय मिश्रा, जो पी आर डी के जवान हैं, ने अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी पूर्वक व देश हित में कार्य किया है।
मौर्य ने कहा, “हम उन्हें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह से वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक किए इस तरह से सेवानिवृत्त होकर जाएंगे, तो देश हित में ही लोगों की सेवा करेंगे।”
इस समारोह में राज्य के विभिन्न राजनीतिक नेताओं और पुलिस कर्मियों ने भी भाग लिया। सेवानिवृत्ति होने वाले जवानों के साथ-सा द रौनापार थाने पर तैनात पुलिस बल भी मौजूद था।
पीआरडी जवानों का विदाई
रौनापार थाना के दोनों पीआरडी जवानों, हरेंद्र दीनानाथ सत्येंद्र भीमसेन मिश्रा और अजय राय रामजीत राधेश्याम मौर्य रामकरन साहनी सुभाष राम बलराम आदि, ने अपनी सेवानिवृत्ति के दौरान थाना प्रभारी और समूह के सदस्यों के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने फूल माला पहनकर विदा लिया और साइकिल और अंग वस्त्र देकर धन्यवाद व्यक्त किया।
अधिक जानकारी
रौनापार थाना के प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि इन जवानों ने अपनी ड्यूटी के दौरान बहादुरी से काम किया है। उन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पित किया है। वह उन्हें उनकी आगामी जीवन में सफलता की कामना करते हैं।