छात्रों ने एनसीसी भर्ती में जमकर बहाया पसीना

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर।

गोला उपनगर स्थित वीएसएवी इंटर कालेज के मैदान पर मंगलवार को एनसीसी भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मलित कुल 400 छात्रों में से 93 छात्रों का चयन ए व बी सर्टिफिकेट के लिए हुआ। भर्ती में छात्रों ने जमकर पसीना बहाया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार एनसीसी 45 यूपी बटालियन के सूबेदार हरपाल सिंह के नेतृत्व में भर्ती लेने पहुंची टीम ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत दौड़, सीटअप, पुशअप, चीनिंगअप आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। शारीरिक दक्षता के बाद मांसिक परीक्षण हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। अंत में चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्र ने कहा कि एनसीसी से अनुशासन व देश प्रेम की भावना प्रबल होती है। यह अनुशासित जीवन जीने की कला सीखाता है। जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित होता है। अपने से बड़ों के प्रति सम्मान और छोटे के साथ स्नेह ही एनसीसी का मूल तत्व है। इस अवसर पर कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, ईश्वरीशरण पांडेय, ममता तिवारी, हेमराज थापा, बुद्धिमन थापा, गंगेश्वर दूबे, प्रमोद दूबे, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।