नामांकन के तीसरे दिन 13 प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल 3 दिनों में 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर

 

  • कैंपियरगंज एक सदर दो ग्रामीण दो चौरीचौरा एक चिल्लूपार दो पिपराइच एक खजनी एक सहजनवा तीन ने किया नामांकन
  • तीन दिनों में 20 प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल 220 पर्चे खरीदे गए

 

गोरखपुर। नौ विधानसभाओं में आज सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार में अपना अपना पर्चा दाखिल किया 50 प्रत्याशी /उम्मीदवारों ने अपना पर्चा खरीदा 3 दिनों में 20 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार पर्चा दाखिल किया 220 फार्म 3 दिनों में खरीदे जा चुके हैं आज सोमवार को 13 प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किए कैंपियरगंज विधानसभा से मुनीम भारती एक्लब पार्टी सदर विधानसभा से राम वृक्ष और सरवन अली निर्दल चौरीचौरा से राकेश निर्दल चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी राजेंद्र सेही बहुजन समाज पार्टी पिपराइच से अभिलाष प्रताप प्रजापति लोकप्रिय समाज पार्टी खजनी से रुपावती समाजवादी पार्टी सहजनवा से विजय आनंद सुरजीत सिंह निर्दल प्रदीप शुक्ला बीएसपी ने पर्चा दाखिल किया है। आज कैम्पियरगंग से 2 पर्चा सदर से 10 चौरीचौरा 4 बांसगांव 3 चिल्लूपार 3 पिपराइच 8 खजनी 11 सहजनवा 9 पर्चे खरीदे गए
शुक्रवार को सदर विधानसभा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चौरी चौरा विधानसभा से सरवन निषाद शनिवार को सदर विधानसभा से धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी विकास पार्टी ग्रामीण विधानसभा से विशाल कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निर्दल कैंपियरगंज से फतेह बहादुर सिंह भाजपा पिपराइच से महेंद्र पाल सिंह भाजपा बांसगांव से विमलेश पासवान भाजपा ने पर्चा दाखिल किया था 3 दिनों में नौ विधानसभाओं में अब तक 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और 220 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि ने पर्चा खरीद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *