एडीएम प्रशासन ने राशन कोटेदारों को मतदान करवाने व कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने के लिए किया जागरूक

गोरखपुर

गोरखपुर। एडीएम प्रशासन ने गोला तहसील सभागार में गोला क्षेत्र के समस्त उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव में मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करें और जो कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम डोज ले चुके हैं और दूसरा डोज अभी तक नहीं लिए हैं उनको जागरूक करे कि वह कोविड- 19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज जाकर जरूर ले। एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने तहसील सभागार गोला में उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि जब उनके यहां राशन प्राप्त करने हेतु ग्रामीण आए तो उनको बिना किसी प्रलोभन के मतदान केंद्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को बिना किसी भेदभाव के मतदान करने के लिए प्रेरित करें जिससे उनके गांव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें अगर किसी भी कोटेदार के यहां से शिकायत आती है कि उक्त कोटेदार द्वारा दबाव या प्रलोभन दिया जा रहा है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी इसलिए वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए केवल ग्राम वासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें मतदाता मतदान केंद्र पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करेगा। और कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ले चुके ग्रामवासी द्वितीय डोज जरूर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जरूर लगाएं और करुणा संक्रमण महामारी से बचे उन्हें कहे की आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य उन्होंने कोटेदारों को निर्देशित किया कि गांव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही लोगों को कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए जागरूक करें।
कोटेदारों से कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। जिससे हमारे गांव व क्षेत्र के साथ के साथ ही जिले का विकास हो सके। कहा कि यदि हम एक ईमानदार व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र का विकास होगा। कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने, महिलाओं व बुजुर्गों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए उचित दर बिक्रेता प्रेरित करें। एडीएम ने कोटेदारों से कहा कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप है सावधानी ही बचाव का एक मात्र विकल्प है। लोगों को साफ-सफाई, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग, दो गज की दूरी बनाए रखने आदि के लिए जागरूक करें। ऐसे राशन कार्ड धारक जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें सरकारी खाद्यान्न न दें। जिससे शत प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन कराएं। दुकानों पर सरकारी खाद्यान्न लेने आए लाभार्थियों से कोरोना टीकाकरण प्रमाण-पत्र देखने के बाद ही उन्हें राशन वितरित किया जाए। बैठक में एसडीएम गोला विनय पांडेय तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *