गोरखपुर। 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक को एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर 8 सितंबर को देर रात्रि क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा से क्षेत्राधिकार कैंट बनाया क्षेत्राधिकार कैंट रहे योगेंद्र सिंह को क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा बनाया मानुष पारीक शनिवार को अपना पदभार सी ओ कैंट का ग्रहण किया आज सोमवार को 10 बजे अपने कार्यालय पहुंच कर कार्यालय के लंबित फाइलों का निस्तारण किया। हंसमुख स्वभाव के राजस्थान झुंझुनू निवासी 2020 बैंच के आईपीएस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अक्टूबर 2022 से सर्कल में रहते तेल माफिया मेडिकल माफिया खून चुसवा मेडिकल शिक्षा माफिया अपराधी राकेश यादव, विनोद उपाध्याय जैसे बड़े-बड़े माफिया पर अंकुश लगाने का कार्य किया जो श्री पारीक के नाम से बड़े-बड़े माफिया थर्राते थे अब कैंट सर्किल के अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे श्रीमानुष किसी के साथ भेदभाव किसी प्रकार का नहीं करते सिर्फ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराधों पर हंसते हुए अंकुश लगाने का कार्य करते हैं। और आगे भी अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य करते रहेंगे।