गोलाबाजार, गोरखपुर ।गोला क्षेत्र के टी०आर०सी० मेमोरियल पब्लिक स्कूल शिवराजपुर खजुरी बाबू गोरखपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को विवेकानन्द मौर्य ब्रांच मैनेजर अशोक लिलैण्ड ब्रांच बड़हलगंज, अभिभावक प्रतिनिधि विराट चन्द व विद्यालय के मैनेजर अशोक पाठक ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर योगेश्वर महादेव मंदिर, प्राथमिक विद्यालय मानोकिशुनपुर होते हुए कालीडीह राजी विद्यालय तक लगभग 4 किमी की दूरी तय की गई, जो विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
रैली मे लगभग 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 से 9 तथा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा अनेक नारे, स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
अन्त में में विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य कुमार पाण्डेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। और छात्रों को भी जागरुक किया।कार्यक्रम के आयोजक व संचालक संदीप दूबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
रैली के आयोजन व संचालन में विद्यालय के अध्यापक कृष्ण गोपाल मिश्र, धनंजय पासवान, नितिन दूबे, अवनीश मिश्र, अरुण चौरसिया, अमित कुमार, सौरभ पाण्डेय, अरविन्द यादव, सुनन्दा चौबे, बबीता पाण्डेय, निर्भय शुक्ला, राजा शुक्ला, अजय शाही, रामशकल प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।