मानक के विपरीत सड़क बनाए जाने से लोगों में रोष 

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर ।

गोला कस्बा के बेवरी चौराहे से लेकर मुक्तिधाम को जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर निर्माण कार्य की जांच कराकर पहले की तरह चौड़ी सड़क के पुन:निर्माण की मांग किया है।   प्राप्त बिबरण के अनुसार शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गोला विनय कुमार पांडेय  को सौंपे गए पत्र में राजेश तिवारी, संजय राय, राजकपूर सिंह, बैजनाथ राय, सुधीर शर्मा, ने कहा है कि यह सड़क काफी दिनों से खराब थी। उसका छठ पर्व के चलते निर्माण किया गया है। यह सड़क मानक के विपरीत बनी है। सड़क की चौड़ाई पुरानी सड़क की चौड़ाई से पतली कर दी गई है। जिसके कारण उस पर अतिक्रमण का खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर इसका निर्माण आनन-फानन में मानक के अनुसार न गिट्टी डाली गई और न कारकोल डाला गया। जिससे सड़क की गिट्टियां अभी से उखड़ने लगी हैं। सड़क पतली बनाकर धन का बंदरबाट किया गया है इसलिए सड़क के गुणवत्ता व चौड़ीकरण की जांच कराकर मानक के अनुरूप चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *