सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेसफुली कार्यक्रम 12 नवंबर से

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 11 नवंबर 2021 जनपद में सांस सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेसफुली कार्यक्रम आगामी 12 नवंबर से 28 फरवरी के मध्य चलाया जाएगा उक्त जानकारी एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ एन के मिश्रा ने दी, उन्होंने बताया कि निमोनिया देश भर में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण खतरा है 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में 15% शिशु मृत्यु निमोनिया के कारण होती है निमोनिया के समय से पहचान एवं इलाज द्वारा इन मृत्यु को रोका जा सकता है, उन्होंने बताया कि निमोनिया से 5 वर्ष तक के शिशुओं की मृत्यु का संरक्षण बचाव एवं उपचार द्वारा एवं शिशुओं में स्तनपान समुचित अनुपूरक आहार एवं विटामिन ए सप्लीमेंटेशन, टीकाकरण वास प्रैक्टिस तथा घरेलू प्रदूषण को कम किए जाने पर विशेष ध्यान देते हुए कम किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि बच्चों में कम वजन का होना कुपोषण स्तनपान न कराया जाना 6 माह तक घरेलू प्रदूषण, खसरा, पीसीबी टीकाकरण न दिया जाना, जन्मजात विकृतियां अस्थमा निमोनिया को बढ़ावा देते हैं, उन्होंने बताया कि सुरक्षा के अंतर्गत शिशु के अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु जन्म के तुरंत बाद से 6 माह तक स्तनपान तथा 6 माह उपरांत समुचित अनुपूरक आहार विटामिन ए दिए जाने की आवश्यकता है, इसके बचाव के अंतर्गत शिशु का टीकाकरण एवं हाथों की स्वच्छता तथा स्वच्छ पेयजल एवं प्रदूषण को दूर किया जाना है उपचार के अंतर्गत शिशु का निमोनिया हेतु चिकित्सा एवं सामुदायिक स्तर पर उचित उपचार किया जाना है, उन्होंने बताया कि शिशुओ को खांसी आ रही हो तथा सांस तेज चल रही हो श्वास की गति निमोनिया पहचानने में महत्वपूर्ण लक्षण है 2 माह से 1 वर्ष तक के समूह के स्वास गति 50 प्रति मिनट से अधिक तथा 1 वर्ष से 5 वर्ष के शिशुओं में स्वास्थ्य गति 40 प्रति मिनट से अधिक यह एक लक्षण स्वास्थ्य कर्ता को निमोनिया पहचाने में सहायक होता है,0 से दो माह के शिशु की सांस 60 या 60 से अधिक है तो तेज सांस है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *