ओडीओपी एवं नान ओडीओपी उद्योग की स्थापना एवं उच्चीकरण पर मिलेगा 35% अनुदान।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 11 नवंबर 2021, जिला उद्यान अधिकारी अमेठी रणविजय सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) में उद्यमियों को अपने संचालित प्रोजेक्ट के उन्नयन एवं ओडीओपी आंवला उत्पाद के तहत नवीन प्रोजेक्ट की स्थापना एवं नान ओडीओपी उद्योग के उच्चीकरण पर 35% अधिकतम रु 10 लाख तक का अनुदान योजना के पीएम एफएमई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए उन्होंने बताया कि उद्यमी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास व आयु 18 वर्ष से अधिक हो। उन्होंने बताया कि संबंधित उद्योग जिसमें आंवला उत्पाद (ओडीओपी) आटा चक्की, राइस मिल, दाल व दाल मिल, आयल मिल, मक्का उत्पाद, दुग्ध उत्पाद, फल उत्पाद, गन्ना आधारित उत्पाद, मशरुम व संबंधित उत्पाद मिठाई, नमकीन, चिप्स, केचप, सास, माइक्रोनी, पास्ता, जूस, सेक अचार, मुरब्बा बेकरी, पशु एवं मुर्गी चारा, सिरका, केला आधारित उत्पाद, मसाला उत्पाद, मेवा संबंधित उत्पाद, हनी प्रसंस्करण इत्यादि से संबंधित प्रोजेक्ट की स्थापना अथवा ऊंचीकरण कर सकते हैं। उक्त योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जनपदीय रिसोर्स पर्सन के मोबाइल नंबर 9136888939, 8052198703 तथा कार्यालय योजना प्रभारी मोबाइल नंबर 7318221368 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही जानकारी हेतु वेबसाइट https:/pmfme.mofpi.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *