ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 10 अक्टूबर।
गोला थाना क्षेत्र के पुर्व माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में अज्ञात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष और रसोई कक्ष का ताला तोड़ कर भिगोना, कम्बल, पुस्तक और भी शिक्षा से सम्बंधित उपकरण पर हाथ साफ कर लिए है। प्राप्त बिबरण के अनुसार पुर्व माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ गांव के पश्चिम बाग के किनारे बना है। बीती रात अज्ञात चोरोने विद्यालय में घुस कर प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ कर उसमे रखा साउंड स्पिक, खेलकूद का सामना, कम्बल, छात्रों के पढ़ने की कीताबें, जमेट्री बाक्स और विद्यालय में छात्रों के अभिभावकों का पासबुक जो छात्र छात्राओं के ड्रेस का रुपया हस्तांतरित करने के लिए रखा था उसे और किचन का ताला तोड़ कर भगोना कड़ाही आदि भोजन बनाने वाला उपकरण चुरा ले गये। इसकी जानकारी बाद दोपहर जब कुछ बकरी चराने गये बच्चों ने स्कूल के कमरों का ताला खुला देखा तो रसोइया राजमनी को सुचित किया। राजमनी मौके पर गया तो वहां का नजारा देख दंग रह गया। उसने प्रधानाध्यापक को फोन लगाया तो उनका स्विच आफ जा रहा था। उसने तत्काल डायल 112 पर इसकी सुचना दे दिया है।रसोइया ने यह भी बताया कि इसके पहले भी दो बार विद्यालय में चोरी हो चूकी है.।