*सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित नेपाल में सम्मानित हुआ धराधाम प्रतिनिधि मंडल*

गोरखपुर

*सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित नेपाल में सम्मानित हुआ धराधाम प्रतिनिधि मंडल*

*वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर ऑनरेरी डॉ. विनय,डॉ.एहसान एवम ई.मिन्नत को भी मिला सम्मान*

,*नेपाल में चमका उत्तर प्रदेश का प्रकाश*

*लुम्बिनी प्रान्त के राज्यमंत्री सुषमा यादव के हाथों मिला सम्मान*

*ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर*

बांसगांव गोरखपुर। विश्व को शांति एवम अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी प्रान्त में गोरखपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है। नेपाल सरकार के लुंबिनी प्रदेश के आर्थिक मामले एवं सहकारिता मंत्री सुषमा यादव ने पर्यावरण, सामाजिक एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय, निदेशक डॉ.एहसान अहमद, धरा अम्बेसडर ई.मिन्नत गोरखपुरी एवम पर्यावरण/स्वास्थ्य संवर्धन के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में कार्यरत वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर ऑनरेरी डॉ.विनय श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
कुर्मी, सेव कमला अभियान, जनकपुर धाम के विक्रम यादव एवम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मंटू कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, बैंकॉक एवम बांग्लादेश कई देशों के पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
अवसर पर मनमोहन चौधरी मेयर लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका अवधेश कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष लुंबिनी विकास कोष पशुपतिनाथ
कोइराला सचिव पर्यावरण मंत्रालय लुंबिनी प्रदेश नेपाल मोहम्मद अकरम, बांग्लादेश, जेपी वर्मा निदेशक हर्बल एपीएस बिहार पटना भारत, दान बहादुर चौधरी पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल, कोमनाथयादव, समाजसेविका /लेखिका डॉ. हर्ष प्रभा आदि को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर समानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *