मुफ्त खाद्यान्न वितरण से गरीबों को कोरोना मे हुए नुकसान की भरपाई – राजन सिंह
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
बांसगांव – गोरखपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह राजन हरैंया ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन की तीन दुकानों पर अनाज के पैकेट का वितरण किया तथा वितरण स्थल का निरीक्षण कर आम जनमानस को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के कार्य योजना के बारे मे जानकारी दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राजन सिंह हरैंया ने भरवलिया, हरैंया, चिउटहां, बसावनपुर मे खाद्यान्न वितरण मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। हरैया ग्राम पंचायत के कोटेदार विमला देवी के वहा धन्नजय कश्यप प्रधानाध्यापक प्राइमरी पाठशाला हरैया, बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह, अनूप सिंह बूथ महामंत्री साथ में उपस्थित रहे।भरवलिया में इन लोगों के साथ बूथ मंत्री विवेक मिश्रा, जयनारायण मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, कोटेदार सुधाकर मिश्रा,चिउटहां वबसावनपुर मे बूथ अध्यक्ष बृजभूषण शरण त्रिपाठी, ग्राम प्रधान बृजलाल यादव के साथ कोटेदार जुगुल प्रसाद गुप्ता के साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को अनाज के पैकेट का वितरण किया। इस दौरान राजन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर योजनाएं चला रही है। कोरोना लॉकडाउन के चलते लोगों की परेशानियों को देखते हुए लगातार गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि देश के लिए पांच अगस्त का दिन काफी गौरवशाली है। इसदिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, इसी दिन कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति हुई, इसी दिन आंतकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक हुई और इसी दिन गरीबी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना का वितरण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जन मानस के बीच चल रही है। कोई ब्यक्ति भूखा न रहे ,न कोई भूखा सोए।