ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री जगत नारायण सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर मय शेरनी दस्ता के अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं पर्दाफाश हेतु लगाया था कि आज दिनांक 05.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र मे मौजूद थे कि एक लड़की अमर उजाला तिराहे पर किनारे पर खड़ी मिली जिससे म0का0 साधना पाण्डेय द्वारा पूछताछ किया गया तो लड़की ने अपना घर कौड़ीराम बताया और कहा कि मै परिवार जन से बिछड़ गयी हूँ ,लड़की के परिजन को तत्काल सूचना दी गयी । परिजन थाना हाजा पर आये है ,जिनको सुरक्षित सुपुर्द किया गया । लड़की के परिवारजन काफी प्रशन्नता व्यक्त किये ।