गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधीयों के नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में सहायक पुलीस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 41/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपहृत बालक को मुकदमा पंजीकृत होने के 6 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया गया ।