सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम चंद पार्क से

गोरखपुर

संवाददाता- बी.पी. मिश्र, गोरखपुर

गोरखपुर। अल्पाइन फाउंडेशन द्वारा पूरे शहर को हरा-भरा बनाने एवं सघन वृक्षारोपण कराने का जिम्मा लिया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत शनिवार को मुंशी प्रेमचंद पार्क मे वृक्षारोपण कर किया गया। इस मौके पर अल्पाइन फाउंडेशन की सचिव अमृता राव, अल्पाइन क्लब से सुनीता बरनवाल, अमरनाथ जायसवाल और कविता राव ने मिलकर पार्क परिसर में 11 वृक्ष लगाया, जिसमें आंवला, अमरुद, आम आदि के वृक्ष शामिल रहे। सचिव अमृता राव ने कहा वृक्षों का जीवन में बड़ा ही महत्त्व है। इससे हमें जीवनदायी गैस आक्सीजन प्राप्त होता है। फर्टिलाइजर महिला संगठन की सुनीता बरनवाल ने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही जरुरी नहीं, वरन उनका संरक्षण भी आवश्यक है। सहयोगी कार्यकर्ता इफ्को का विशेष योगदान रहा, अल्पाइन फाउंडेशन कटिबद्ध हैं। समाजसेवी अमरनाथ जायसवाल ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई वायुमंडल के लिए काफी चिंताजनक है, वृक्ष धरती के फेफड़ों के समान हैं जो वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण का समूल नाश करते हैं। अतः हमें वृक्षों के संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है। अवसर पर प्रेमचंद पार्क के सदस्य बैजनाथ, अल्पाइन की सदस्य कविता राव भी मौजूद रहीं।
सच ही कहा गया है ” वृक्ष धरा का आभूषण है”. इसकी सुंदरता से ही हम अपने पृथ्वी को हरा -भरा रख सकते हैं. समाज के प्रत्येक व्यक्तियों का यह कर्तव्य है, की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।इसकी जानकारी सुनील त्रिपाठी द्वारा प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *