गोरखपुर पुलिस का सराहनीय कार्य….

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

 

चोरी के आरोप में 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी की मो0सा0 बरामद

गोरखपुर,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ़ताल पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगण 1. अजय कुमार पुत्र मुन्द्रिका प्रसाद निवासी लोहिया भार ढौरेपार बढ़या थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 2. जितेन्द्र कुमार पुत्र भोज प्रसाद निवासी मलुकाही थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 3. विजय कुमार पुत्र श्याम बदन निवासी सेमरहना थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा उक्त पैशन प्रो मोटर साईकिल को गीडा के पास से चोरी करना बताये ।

मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर देने के आरोप में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देश में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मो0 कादिर मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2023 धारा 323/504/506/308 भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्ता मालती देवी पत्नी स्व0 बिरेन्द्र पासवान निवासी ग्राम कुरसा थाना हरपुर वुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

चोरी के आरोप में 04 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी के रुपये व कागजात बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के में घटित चोरी, लूट की घटना का अनावरण करते हुए बरामदगी व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी/वरि0उ0नि0 गीडा के कुशल निर्देशन में उ0नि0 आलोक कुमार राय चौकी प्रभारी पिपरौली थाना गीडा जनपद गोरखपुर मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 44/2023 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. अविनाश कुमार पुत्र पिंटू निवासी गाहासाड़ थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर 2. जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गाहासाड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर 3. मुमताज अली उर्फ सोनू पुत्र गफ्फार अली निवासी गाहासाड़ थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर 4. सकरे आलम पुत्र रियासत अली निवासी गाहासाड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पैसा गबन करने व धमकी देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं पैसा गबन करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2023 धारा 406,504,506 भादसं0 से सम्बन्धित अभियुक्त दीलिप जगरनाथ सुरवे पुत्र जगरनाथ दत्तू सुरवे निवासी मुकाम पोस्ट खम्भाड़े थाना बीटा जनपद सांगली महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जी रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.01.23 को वादी मुकदमा यह बताते हुए कि अभियुक्त/विपक्षी द्वारा वादि को भरोसे में लेकर कुल 40 लाख रूपये के सोने का आभूषण/जेवर हड़प कर जाने व माँगने पर गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2023 धारा 406,504,506 भादसं0 से सम्बन्धित अभियुक्त दीलिप जगरनाथ सुरवे पुत्र जगरनाथ दत्तू सुरवे निवासी मुकाम पोस्ट खम्भाड़े थाना बीटा जनपद सांगली महाराष्ट्र पंजीकृत कराया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *