ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
बाँसगांव – गोरखपुर । शासन के निर्देशानुसार बुधवार पहली सितंबर को स्कूल के खुलते ही शिवालिक पब्लिक स्कूल भैंसही बुजुर्ग ( प्लेवे 1 से 8 तक ) के प्रधानाचार्य आतिश कन्नौजिया के द्वारा सभी बच्चों व शिक्षकों का हैंडवाश और सेनेटाइजर कराकर व टेंपरेचर चेक करते हुए कोविड- 19 का पालन कराते हुए विद्यालय में प्रवेश कराया गया। स्कूल में प्रवेश लेते ही बच्चों के चेहरो पर मुस्कान की लहर दौड़ पड़ा ।
मौके पर सुनील यादव , अखिलेश कुमार, बीना पाण्डेय, श्वेता राय, अनुराधा राय, विजयलक्ष्मी , संदीप यादव व सभी शिक्षकगण व शिक्षिकाओं ने शासन के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिए।