ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
महराजगंज: रोहिणी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सदर तहसील के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है और लोगो में डर का महौल व्याप्त है। आज जिला प्रशासन की सूचना पर जिले में बाढ़ के दौरान राहत बचाव के लिए तैनात इंस्पेक्टर डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने बाढ़ की पानी से घिरे ग्राम चेहरी के टोला थड़वड़िया में बिना देरी किये रेस्कू ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया।
यहां बता दें कि, इस अभियान में किसी भी तरह की जान व माल की हानि के बिना सभी फंसे लोगो को सुरक्षित निकाला। अभी तक की मिली सुचना के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल तरीके से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में अपना योगदान दिया. प्रशासन की चुस्ती और एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही के कारण लोगों को सुरक्षित निकाल जा रहा है। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा एनडीआरएफ के इस साहसिक कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है। इस्पेक्टर डी. पी. चंद्रा ने बताया कि इस गांव के एक तरफ रोहिन नदी है और दूसरी तरफ रोहिणी नदी का बैक फ्लो होने के कारण यह थडवडिया टोला पूर्ण रूप से पानी से घिर गई थी और लगातार रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यहाँ के घरों में पानी घुस गया था। फलस्वरूप लोगों के द्वारा मोबाइल फोन पर जान सलामती के लिए कहा गया और प्रशासन की सूचना के आधार पर एनडीआरएफ टीम उस टोले पर पहुंचकर 19 लोगों को सुरक्षित निकाला। एनडीआरएफ टीम में मुख्य रूप से सहायक उपनिरीक्षक संचार बसंत विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शैलनाथ राय, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, जितेंद्र यादव, एवं सभी रेस्क्यूवर्स उपस्थित थे।