कुल 19 मामले आये जिसमे निस्तारण रहा जीरो
गोलाबाजार, गोरखपुर |
गोला थाना परिसर में रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम रोहित कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी गोला अजयकुमार सिंह की देखरेख में बिधिवत सम्पन्न हुआ ।थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने आये हुए फरियादियो के आवेदन को एक एक कर देखा और उच्चाधिकारियों के पास समाधान करने के लिए प्रस्तुत किया ।इस समाधान दिवस पर फरियादियो की भीड़ ज्यादा रही।सभी फरियादियो ने उपस्थित होकर अपनी अपनी पीड़ा को वया किया ।अधिकारियों ने बिधिवत एक एक कर पीड़ितों की सुना ।और निस्तारण कराने का प्रयास किया।
इस समाधान दिवस पर कुल 19 मामले आये और एक भी मामलों का निस्तारण नही हुआ।
समाधान दिवस पर आए मामलों में निस्तारण जीरो अपने आप मे एक यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है।जिस समाधान दिवस पर तहसील प्रशासन के आला एवम जिम्मेदार अफसरान उपस्थित होकर स्वयं फरियादियो की पीड़ा को सुने और निस्तारण शून्य रहे। यह एक विचारणीय सवाल पैदा कर दे रहा है।
इस समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक फूल चन्द , ओमप्रकाश यादव अवधेश लाल रामाश्रय आलोक कुमार रँगेश पांडेय प्रकाश चन्द कनहैया अनुप तिवारी आशीष त्रिपाठी सुरेंद्र पासवान सहित समस्त राजस्व कर्मी एवम गोला थाने के समस्त एस आई उपस्थित रहे।