एसडीएम व सीओ ने मातहतों की कसी पेंच
गोलाबाजार गोरखपुर|गोला थाना परिसर में शनिवार को आगामी दुर्गापूजा-नवरात्र के त्योहार को लेकर एसडीएम रोहित कुमार मौर्य व सीओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी के बैठक का आयोजन हुआ।द्वय अधिकारियों ने मातहतों की क्लास लगाई और त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार पी कमेटी की बैठक में द्वय अधिकारियों ने कहा कि पूरे क्षेत्र पर पैनी नजर रखें। किसी भी स्थिति में भ्रम में न रहें। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें। गांवों और कस्बों में फैले अपने मुखबिरों को पूरी तरह सक्रिय कर दें। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करें, नहीं तो छोटी घटना ही बड़ी घटना का कारण बनती है। दुर्गापूजा में हूटिंग करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। वे माहौल को बिगाड़ सकते हैं। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। जिससे उनके मंसूबें कामयाब न हो सकें। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सादे कपड़ों में गश्त करेगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसआई चंदन राय, जगदंबा प्रसाद, पीयूष कुमार, आलोक शुक्ला, सूरज, लल्लन आदि लोग उपस्थित थे
