गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा विजय दशमी त्योहार के दृष्टिगत थाना गोरखनाथ के सभागार कक्ष में समस्त विभागों के अधिकारीगण व पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गयी एवं दिनांक 24.10.2023 को विजयदशमी के शोभा यात्रा के दृष्टिगत जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया एवं त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस अवसर पर नगर आयुक्त गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर, क्षेत्राधिकार गोरखनाथ, मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मंदिर सुरक्षा तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
