ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोलाबाजार, गोरखपुर।
गोला क्षेत्र में यू ट्यूबर व तथा कथित पत्रकारों की बाढ़ आ चुकी है । ऐसे पत्रकारों से परेशान होकर सी एच सी गोला के अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर ने सोमवार को एस डी एम गोला रोहित कुमार को एक पत्रक भेजते हुए कार्यवाही की मांग किया है ।अपने द्वारा दिए गए पत्रक में अधीक्षक ने लिखा है कि आये दिन अस्पताल में यू ट्यूबर व तथाकथित पत्रकार सी एच सी गोला पर आकर राजकीय कार्य मे ब्यवधान पैदा कर हम लोगो के कार्य मे बाधा डाल रहे है। जिससे हम लोंगो एवम कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो रही है।
अधीक्षक ने अंत मे अनुरोध के साथ लिखा है कि यू ट्यूबर व तथाकथित पत्रकारों पर यथोचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
अधीक्षक का पत्रक एस डी एम कार्यालय में पहुच गया है। इस प्रकरण पर जब एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी सज्ञान में आया है ।ऐसे यू ट्यूबर व तथाकथित पत्रकारों की जांच कराकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।